हार्दिक पंड्या… ये नाम है भारतीय टीम के उस चमकते सितारे का, जिसने बारबाडोस में T20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर फेंका था. तब पूरे देश की नजर हार्दिक पर थी. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, लेकिन पंड्या ने कमाल की गेंदबाजी कर भारत को जीत दिलाई थी. आज हार्दिक जब इंडियन टीम के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे तो उनका हीरो जैसा वेलकम हुआ. स्टेडियन में हार्दिक-हार्दिक के नारे लगे. 

क्यों ट्रोल हुए थे हार्दिक पंड्या?

ये वही वानखेड़े स्टेडियम है, जहां IPL 2024 के दौरान हार्दिक पंड्या की जमकर हूटिंग की गई थी. क्योंकि उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया गया था. मुंबई इंडियंस और खुद के खराब प्रदर्शन के बाद हार्दिक आलोचकों के निशाने पर आ गए थे. तब उनके ही फैंस हार्दिक के खिलाफ कमेंट करते थे, लेकिन आज हार्दिक फैंस के लिए हीरो हैं. मुंबई के मरीन ड्राइव पर जब टीम इंडिया ने विक्ट्री परेड निकाली, तब लोग हार्दिक की तस्वीरें खींच रहे थे. 

विश्व चैंपियन बनने के बाद रोहित ने की हार्दिक की तारीफ

वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा ने अंतिम ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें सलाम. वहीं, भीड़ ने “हार्दिक, हार्दिक” के नारे लगाए. यहां हार्दिक भावुक होकर खड़े हुए और फैंस का अभिवादन किया. इससे पहले टीम इंडिया जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची तो खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान हार्दिक वर्ल्डकप की ट्रॉफी लहराते हुए एयरपोर्ट के बाहर निकले.

वर्ल्डकप जीतने के बाद क्या बोले थे हार्दिक?

हार्दिक पंड्या ने वर्ल्डकप फाइनल जीते के बाद कहा था कि जो लोग मुझे एक परसेंट भी नहीं जानते, उन्होंने इतना कुछ कहा, लेकिन कोई बात नहीं. मेरा हमेशा मानना है कि शब्दों से जवाब नहीं देना चाहिए, हालात जवाब दे देते हैं. खराब समय हमेशा नहीं रहता. लेकिन गरिमा बनाए रखना जरूरी है, चाहे आप जीतें या हारें. 

ट्रॉफी के साथ हार्दिक पंड्या (फोटो क्रेडिट – X/hardikpandya7)

हार्दिक ने कहा था कि प्रशंसकों और सभी को शालीनता से रहना सीखना होगा. हमें बेहतर आचरण रखना चाहिए. मुझे यकीन है कि अब वे ही लोग खुश होंगे. ईमानदारी से कहूं तो मुझे मजा आ रहा था. बहुत कम लोगों को ऐसे जिंदगी बदलने वाले मौके मिलते हैं. यह दांव उलटा भी पड़ सकता था, लेकिन मैं आधा भरा गिलास देखता हूं, आधा खाली नहीं.



Source link